बिना आइकॉन का फोल्डर बनाना क्या ये मुमकिन है? हाँ ये बिलकुल मुमकिन है। हम बिना आइकॉन का फोल्डर भी बना सकते है। बिना आइकॉन का फोल्डर बनाने का तरीका स्टेप बॉय स्टेप इस आर्टिकल में बताया है।
कई बार हमे अपनी फाइल/फोल्डर को छुपाने के लिए उसे हाईड करना पड़ता है। लेकिन अपने फोल्डर को छुपाने का एक दूसरा तरीका भी है, अगर हम उस फोल्डर का आइकॉन को ही गायब कर दे तब भी उसे आपके अलावा कोई देख नहीं पाएगा और ना ही उसके बारे में किसी को पता चलेगा।
फोल्डर का आइकॉन गायब होने के बाद भी वो होगा सबके सामने ही, लेकिन फिर भी उसे कोई देख नहीं पाएगा।
बिना आइकॉन का फोल्डर कैसे बनाए या फोल्डर को गायब कैसे करे?
इसके लिए हमे फोल्डर की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होते है। चलिए स्टेप बॉय स्टेप जानते है की क्या बदलाव करने होते है:
प्रो टिप
अगर आप बिना नाम का फोल्डर बनाए और फिर उस फोल्डर का आइकॉन गायब कर दे तब कोई चाह कर भी आपके उस फोल्डर को ढूंढ नहीं पाएगा।
7अब अगर आप इस फोल्डर का नाम भी हटा दे तब इसे कोई भी देख नहीं पाएगा। बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाए?

अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, परिवार जनो और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और हम से जुड़े रहने और लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमें Facebook पर फॉलो करे।

मेरा नाम धर्मेंद्र मीणा है, मुझे तकनीक (कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन्स, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, इत्यादि) से सम्बन्धी नया सीखा अच्छा लगता है। जो भी में सीखता हु वो मुझे दुसरो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है। इस ब्लॉग को शुरू करने का मेरा मकसद जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हिंदी में पहुंचना है।