बिना नाम का फोल्डर बनाना क्या ये मुमकिन है? हाँ ये बिलकुल मुमकिन है। हम बिना नाम का फोल्डर भी बना सकते है और बिना आइकॉन का फोल्डर भी बना सकते है। बिना नाम का फोल्डर और फाइल बनाने का तरीका का स्टेप बॉय स्टेप इस आर्टिकल में बताया है।
सबसे पहले जानते है हमे इसकी जरुरत क्यों पड़ी और क्यों विंडोज ने हमे इस तरह के ऑप्शन दिए है।
क्या आपने अपनी प्राइवेट फाइल या डेटा को कहीं छुपाने के बारे में सोचा है, जिसे कोई और न जान सके? अगर मैं ये कहुँ की आपकी सभी प्राइवेट फाइल और डेटा सब के सामने होते हुए भी कोई उसे देख ना पाए?
अपने अक्सर ये देखा होगा की जब भी हम किसी फोल्डर नाम मिटा कर एंटर करते है तो सिस्टम डिफ़ॉल्ट रूप से कोई ना कोई नाम उसे दे ही देता। कहने का मतलब ये है की विंडोज आपको बिना नाम का फोल्डर बनाने ही नहीं देगा।
ऐसा इस लिए होता है क्यूंकि बिना नाम के किसी भी फाइल या फोल्डर को पहचाना या उसे सर्च कारण आपके और कंप्यूटर दोनों के लिए मुश्किल होता है। यही कारण है की विंडोज या कोई सा भी ऑपरेटिंग सिस्टम हम बिना नाम का फोल्डर बनाने नहीं देता है।
बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाए?
अगर नार्मल तरीके से आप फोल्डर क्रिएट करते है तो विंडोज आपको उस फोल्डर का नाम डालने को कहेगा। इसके लिए छोटी सी ट्रिक है जिसका हम इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए आपके पास Numeric Keyboard होना जरुरी है। अगर आपके लैपटॉप में Numeric Keyboard नहीं है तो आपको एक्सटर्नल Keyboard का इस्तेमाल करना हो जिस Numeric Keys हो। आइए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते है:
4अब आपका बिना नाम का फोल्डर तैयार है। अब आप जो चाहे, जैसी चाहे फाइल इसमें दाल सकते है। अगर आप चाहे तो बाद में कभी भी इसको Rename करके इसका नाम भी रख सकते है।
इस तरीके से आप केवल बिना नाम का फोल्डर ही नहीं बल्कि फाइल भी बना सकते है। आप ये तरीका किसी भी फोल्डर और किसी भी फाइल पर इस्तेमाल कर सकते है वो सभी बिना नाम के बन जाएंगे।
जब फाइल या फोल्डर पर नाम ही नहीं होगा तो कोई सर्च करके ढूंढ़ना भी चाहेगा तो नहीं ढूंढ पाएगा। यहाँ तक की अगर वो फाइल या फोल्डर उसके सामने भी होगा तब उसे ये पता नहीं चलेगा की वो क्या जब तक की वो उसे खोल कर ना देखे।
अगर आप चाहे तो अपनी फाइल या फोल्डर को हाईड भी कर सकते है या इस तरह से बिना नाम का फोल्डर या फाइल बना कर के भी छुपा सकते है।
अगर आप इस बिना नाम का फोल्डर बनाने बाद उस फोल्डर का आइकॉन भी छुपा दे या फोल्डर का आइकॉन गयाब कर दे तो इससे कभी किसी को आपके प्राइवेट फोल्डर के बारे में पता ही नहीं चलेगा।
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, परिवार जनो और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और हम से जुड़े रहने और लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमें Facebook पर फॉलो करे।

मेरा नाम धर्मेंद्र मीणा है, मुझे तकनीक (कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन्स, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, इत्यादि) से सम्बन्धी नया सीखा अच्छा लगता है। जो भी में सीखता हु वो मुझे दुसरो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है। इस ब्लॉग को शुरू करने का मेरा मकसद जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हिंदी में पहुंचना है।