क्या आप भी VLC मीडिया प्लेयर पर वीडियो की Quality अपने अनुसार बालना चाहते है लेकिन ऑप्शन नहीं मिल पा रहा है? क्या आप भी VLC पर YouTube के वीडियो की Quality या Resolution बालना चाहते है? अगर हाँ तो ये आर्टिकल आपके लिए है।
जब भी हम VLC मीडिया प्लेयर पर YouTube या Dailymotion के वीडियो को चलाते है तब ये वीडियो की बेस्ट कुवालिटी दिखाने की कोशिश करता है। लेकिन कई बार इंटरनेट की स्पीड और बैंडविड्थ के वजह से बहुत ही बेकार वीडियो कुवालिटी/रीज़ोल्यूशन होती है। जीसे हम देखना भी पसंद नहीं करते है।
VLC इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड के अनुसार बेस्ट वीडियो रीज़ोल्यूशन लोड करने की कोशिश करता है। VLC मीडिया प्लेयर पर हम वीडियो को Full HD (1080p), HD (720p), SD (Standard Definition) (560p or 480p), 360p, 240p, इत्यादि रेसोलुशन में भी देख सकते है। तो अगर अगली बार जब कभी भी YouTube या Dailymotion के वीडियो VLC पर देख रहे हो और वीडियो की Quality या Resolution अपने अनुसार करना चाहते है तो बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
VLC मीडिया प्लेयर पर YouTube या Dailymotion के वीडियो की Quality या Resolution कैसे चुनें?
VLC पर YouTube या Dailymotion जैसी किसी भी साइट के वीडियो की Quality या Resolution बड़ी ही आसानी से बदल सकते है। VLC मीडिया प्लेयर पर वीडियो की Quality को अपने अनुसार बदलने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करे:
जैसा की ऊपर बताया है की VLC वीडियो की बेस्ट Quality या Resolution को ही दिखता है। अगर आप अभी चल रहे वीडियो के Resolution को देखना चाहते है तो उसके लिए CTRL + J दबाएं या Tools > Media Information पर क्लिक करे।
अब मान लीजिए आप HD 720p का Resolution ऑप्शन चुनते है और जो वीडियो आप चला रहे है वो वीडियो HD 720p में उपलब्ध नहीं है तो VLC ऐसा रीज़ोल्यूशन चुनेगा जो 720p के सबसे करीब हो और यह 720p से ज्यादा न हो।
ये वो तरीका था जिसका इस्तेमाल करके VLC पर YouTube या Dailymotion के वीडियो की Quality या Resolution अपने अनुसार बदल सकते है। केवल इतना ही नहीं अगर किसी दूसरी साइट का वीडियो या लिंक से आप VLC पर डायरेक्ट वीडियो चलते है तब भी उसका Resolution बदल सकते है।
सलाह
VLC मीडिया प्लेयर पर वीडियो का चलाते समय ऐसा Resolution चुनें जो आपके इंटरनेट की स्पीड और डिवाइस हार्डवेयर के हिसाब से हो। अगर आप एक HD वीडियो चलाते हैं और आपका डिवाइस इसे संभाल नहीं सकता है, तो ये थोड़ा अटक अटक के चलेगा। इसलिए मेरी यही सलहा होगी की VLC पर वीडियो की Quality वही चुने आपके डिवाइस को सपोर्ट करती हो। अगर आप 720P वाला वीडियो चुनेगे तो वो काफी सही होगा।
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, परिवार जनो और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और हम से जुड़े रहने और लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमें Facebook पर फॉलो करे।

मेरा नाम धर्मेंद्र मीणा है, मुझे तकनीक (कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन्स, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, इत्यादि) से सम्बन्धी नया सीखा अच्छा लगता है। जो भी में सीखता हु वो मुझे दुसरो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है। इस ब्लॉग को शुरू करने का मेरा मकसद जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हिंदी में पहुंचना है।